Golf Players

IND vs AUS : Record Breaking Rohit Sharma! world will remember the Rohit Show in St. Lucia.



#IndvsAus #RohitSharma #ViratKohli #AUSvsIND

IND vs AUS : Record Breaking Rohit Sharma! world will remember the Rohit Show in St. Lucia.

#indvsaus #teamindia #viratkohli #hardikpandya #RishabhPant #SuryakumarYadav #ShivamDube #RavindraJadeja #AxarPatel #jaspritbumrah #rishabhpant #shivamdube #kuldeepyadav #ArshdeepSingh #teamAustralia #travishead #DavidWarner #GlennMaxwell #TimDavid #MatthewWade #AdamZampa #PatCummins #JoshHazlewood #mitchellstarc #mitchellmarsh #t20worldcup2024 #worldcup2024 #t20wc2024 #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

41 बॉल में 92 रनों की रोहित शर्मा की जो यह पारी थी यह दरअसल रिकॉर्ड ब्रेकिंग पारी थी एक ऐसी पारी जिसमें रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे थे कमाल की पारी थी और बहुतेरे रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बना दिए हिटमैन का आज रिक ऑल डे था 120 बॉल पर टीम इंडिया ने जहां 105 रन बनाए तो उसमें रोहित ने अकेले 41 पर 92 बनाए रोहित की पारी को अगर आपको समझना है तो आप यह समझिए कि बाकी सारे सूरमा जिसमें सूर्य कुमार यादव विराट कोहली हार्दिक पांड्या शिवम दुबे जडेजा ऋषभ पंत यह सब थे उन्होंने 79 बॉल पर 113 रन बनाए थे रोहित ने अकेले 41 पर 92 एंड दैट इज द डिफरेंस कि इंडिया इतना बड़ा स्कोर बना ले गई इस मैच में रोहित की पारी के चलते बहुतेरे रिकॉर्ड्स बने और हमें लगा कि वो 10 रिकॉर्ड जो बने हैं वो आपको बताएं तो सबसे पहला रिकॉर्ड था कि टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के सामने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया 205 रनों का इससे ज्यादा रन इंडिया ने कभी भी टी20 व कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं बनाए थे और यह उनका बेस्ट वर्जन है जिसमें रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका है हार्दिक और सूर्य कुमार यादव की भी से भूमिका है जिन्होंने सूर्या ने 16 पे 31 और हार्दिक ने 17 पे 27 बनाए थे लेकिन इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ा बाब आजम के नाम 4145 रन है रोहित शर्मा के नाम 4165 रन हो गए और बाबर का रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया विराट 4000 103 रन पर तीसरे नंबर पर है तो यह भी दूसरा रिकॉर्ड जो है बड़ा एक हिटमैन की सुप्रीमेसी में सामने आ गया जो अपने आप में कमाल है इसके अलावा अगर रिकॉर्ड्स की बात करी जाए तो रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी लगाई है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है क्योंकि इस साल उतने तेज अर्श तक लग नहीं रहे हैं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर अ शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया इसके अलावा एक रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने और बनाया वह था 19000 इंटर नेशनल रन बनाने का यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है एंड लेटस जस्ट होप कि रोहित शर्मा 20000 रन भी जल्दी पूरे करें और उन गिने चुने भारतीय खिलाड़ियों में हो जाए जिन्होंने यह कारनामा किया है लेकिन अगर आप रोहित की महानता को यहां भी समझना चाहते हैं तो आप 30 इयर्स के बाद के रन में देख लीजिए रोहित शर्मा ने सचिन और विराट से ज्यादा रन बनाए हैं 30 साल की उम्र के बाद यह भी अपने आप में उनकी महानता को बताने के लिए काफी कि कितना बड़ा रिकॉर्ड है इसके अलावा रोहित शर्मा ने मेंस t-20 की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाया ये हमने आपको बता दिया बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ा है विराट से आगे निकल गए हैं रोहित शर्मा वो पहले इंडियन बन गए जिन्होंने t-20 में 200 मारे दैट्ची कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन एक पारी में बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं तो यह भी रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम कि रोहित शर्मा के नाम अ किसी एक अपोनेंट के खिलाफ सबसे ज्यादा मारने का रिकॉर्ड जो है वो भी चला गया है ऑस्ट्रेलिया के सामने वो कहते हैं ना जहां मैटर बड़े होते हैं वहां पर बड़े खिलाड़ी खड़े होते हैं हिटमैन तो बड़े प्लेयर हैं युवराज सिंह को पसंद करते थे और युवराज की तरह ही जलवा जलाल कि बैठे हैं गजब मारा है यार मतलब इंडिया की तरफ से थर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड जो है वो भी इनके नाम आ गया पहला युवराज सिंह के नाम है अ वो 12 बॉल वाला सेकंड रोहित शर्मा के नाम है और तीसरा जो है वो फिर युवराज सिंह के नाम है तो यहां पर एक और बड़ा रिकॉर्ड जो है वो रोहित शर्मा के नाम आ गया अ रिकॉर्ड ब्रेकिंग शर्मा आप कह सकते हैं अब वो रिकॉर्ड ब्रेकिंग शर्मा ही हो गए हैं इसके अलावा अ t20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा फिलहाल लीडिंग रन गेटर बन गए हैं यह भी अपने आप में कमाल की कहानी है कि यार रोहित जिनके बारे में लोग कह रहे थे खत्म हो गए यह हो गया वो हो गया वो t-20 वर्ल्ड कप में रूल कर रहे हैं एक्चुअली t20 वर्ल्ड कप में क्यों अगर आप देखोगे तो रोहित सभी फॉर्मेट में रूल कर रहे हैं टेस्ट में रूल कर रहे हैं t-20 में रूल कर रहे हैं ओडीआई वर्ल्ड कप में रोल कर रहे हैं अभी हाल फिलहाल में ओडीआई वर्ल्ड कप जो लास्ट ईयर हुआ था तब रोहित शर्मा ने वहां पर 597 रन बनाए थे जिसमें उनका 54 का एवरेज था 126 का स्ट्राइक रेट था अ सेकंड लीडिंग रन गेटर थे वो t t-20 वर्ल्ड कप में वो फर्स्ट लीडिंग रन गेटर इंडिया की तरफ से हैं उसके बीच में एक टेस्ट सीरीज भी हुई थी जहां पर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के सामने 400 प्लस रन बनाए थे 44 का एवरेज था तो चाहे टेस्ट हो चाहे t t-20 हो या चाहे आपका ओडीआई क्रिकेट हो सभी क्रिकेट में रोहित शर्मा फिलहाल मास्टर प्लेयर बन गए हैं और एक आखिरी रिकॉर्ड जो उनके नाम था वो यह था कि फिलहाल वो इंडिया की तरफ से नंबर वन रन गेटर बन गए हैं t-20 वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी इस t-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नाम है इंडिया की तरफ से हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर जो है वो रोहित शर्मा के नाम है तो 10 रिकॉर्ड ये बड़े रिकॉर्ड थे जो हिटमैन रोहित शर्मा के थे आपका फेवरेट कौन सा है हमें जरूर बताइएगा

28 Comments

  1. कईयों के फिटनेस को धता बताते हुए रोहित शर्मा ने मारा ऑस्ट्रेलिया को 92 रन का तमाचा 🎉❤

  2. Rohit Sharma is great & legend only one hitman Rohit Sharma our hero & leader 🎉🎊🙏👌👍✊️💯👏👏👏

  3. Open karna itna asaan nhi jitna Rohit ne bana diya hai. Jis ball pe Virat out huwa hai, Rohit hota toh 6 marta.
    Itna asaan nhi hai Rohit jaisa khelna.
    No hate for Virat but he is the best at nmbr 3

  4. Rohit ne India ka mindset change kar diya hai.
    Yeh banda jab cricket ko chhodega tab log miss karenge

  5. Yaar ye India vs Australia kay mech me Rohit Sharma nay rekod banaya or kamal ki parfomis ki hai 👍🇮🇳🏏💙💙

  6. जहाँ मॅटर बडे होते हैं वहा हिटमॅन खडे होते हैं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 💐🙏🎉

Write A Comment