Golf Players

IND vs SA: Rohit Sharma and Virat Kohli ends their T20I Career with a World Cup Trophy!



#INDvsSA #ViratKohli #RohitSharma #retirement #JaspritBumrah #ChampionSquad #SAvsIND

IND vs SA: Rohit Sharma and Virat Kohli ends their T20I Career with a World Cup Trophy! Thank You RO-KO!

#ViratKohliretirement #HardikPandya #KingKohli #SuryakumarYadav #RavindraJadeja #AxarPatel #RishabhPant #JaspritBumrah #ShivamDube #ArshdeepSingh #worldchampions #ChampionSquad #TeamIndia #congratulations #TeamIndia #southafrica #indiavssouthafrica #aidenmakram #quintondekock #heinrichklassen #davidmiller #keshavmaharaj #anrichnortje #kagisorabada #marcojansen #keshavmaharaj #tabraizshamsi #anrichnortje #kagisorabada #T20WC2024 #T20WorldCup #t20cricket #2024worldcup #T20WorldCup2024 #rohitsharma #WorldCupFinal #rohit #indvseng #engvsind #t20wc2024 #t20cricket #t20WorldCup #worldcupfinal #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

यह कहते हैं कि हर अच्छी चीज का अंत होता है लेकिन इतना सुखद अंत होगा यह सोचा नहीं था विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया एक तरफ फैंस खुश हैं कि 13 साल बाद हम वर्ल्ड कप की जीत का जश्न मना रहे हैं तो दूसरी तरफ विराट और रोहित अब कभी टी20 नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये बात परेशान भी कर र रोको कई बार दिल कर रहा है कि इन दोनों को पकड़ के रोक लो यार कि मत रिटायर हो यार अभी खेल सकते हो तुम लोग तुम दोनों में बहुत दमखम बाकी है फिर लगता है नहीं यार दोनों ने सोचा है कि जीत के साथ नई पीढ़ी को मौका दे ये अपने आप में कमाल है रोहित शर्मा वो खिलाड़ी जो लीडिंग रन स्कोरर है इंडिया के लिए पहली बार टी20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप में क्या चाहिए इंसान को और यार वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट हो कप्तान लीडिंग रन स्कोरर हो और ट्रॉफी जीत जाए कमाल है कमाल है और इसके साथ रिटायरमेंट क नाम और विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच इन फाइनल फॉर द फर्स्ट टाइम एवर इन आईसीसी करियर विराट कोहली इससे पहले कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मैन ऑफ द मैच नहीं बने थे और जिस मैच में बने उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित कप्तान के तौर पर रिटायरमेंट और विराट प्लेयर के तौर पर मैन ऑफ द मैच का खिताब पाकर रिटायर्ड एब्सलूट सिनेमा वाली एंडिंग है लेकिन एक दौर का एंड हो गया है टू सर्वेंट्स ऑफ इंडियन क्रिकेट लीव्स t-20 क्रिकेट आफ्टर कंप्लीट द अनफिनिश्ड बिजनेस तकलीफ हो रही है तकलीफ हो रही है क्योंकि यह वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने मिलियंस को इंस्पायर किया ये वो खिलाड़ी है जिन्होंने हमें अनगिनत मौके दिए अनगिनत मौके इंडियन क्रिकेट के लिए जबजब मुसीबतें आई है तब तब ये खड़े हुए हैं और इंडियन क्रिकेट फैंस इन दोनों कभी भूल नहीं पाएंगे कभी नहीं भूल पाएंगे पहले विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान किया उसके बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया और ट्रॉफी की जीत के साथ एक बड़ा हार्ट ब्रेक इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए आ गया विराट और रोहित ने एक दूसरे को हक किया दोनों की आंखों में आंसू थे दोनों भावुक थे और दोनों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया रोहित ने विराट को लेकर बार-बार कहा कि विराट बहुत क्लियर थे टूर्नामेंट के पहले कि यह टूर्नामेंट उनका आखरी होगा और जिस तरह से वोह आए जिस तरह से फिनिश किया इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता था रोहित ने खुद के लिए भी कहा कि यार मेरे लिए भी इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता मैंने इस गेम को बहुत एंजॉय किया है जब मैं आया था तब मैंने टी20 से शुरुआत की थी और अब जब मैं t20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीत चुका हूं तो मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है रिटायरमेंट के लिए रोहित कहते हैं कि नॉट मी किसी को विराट पे डाउट नहीं था हम जानते थे कि वह क्या कर सकता है और 15 साल से हमने उसे खेलते हुए देखा है उसने करके दिखाया हालांकि रोहित और और विराट इंडिया के लिए ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे लेकिन दोनों ने यह बता दिया कि यह उनका आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था यह उनका आखिरी टी20 मैच था दोनों ने कह दिया कि अब नई पीढ़ी को अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों भावुक लम्हा है भावुक आंखें गमगीन करने वाला रोहित कप्तान के तौर पर जीतकर विदाई कोहली प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर विदाई इन दोनों ने इंडियन क्रिकेट को क्या नहीं दिया है क्या नहीं दिया है विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा चौके रोहित के नाम सब ज्यादा विराट सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप में रन रोहित सबसे ज्यादा सेंचुरी इतने ज्यादा रिकॉर्ड इनके नाम है कि आप मैच नहीं कर सकते अगर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड देखें 159 मैच 4231 रन 140 का स्ट्राइक रेट 32 अर् शतक पांच शतक 121 हाईएस्ट स्कोर दैट्ची t-20 वर्ल्ड कप एक कप्तान के तौर पर एंड किया जीत कर आगाज भी जीत से अंत भी जीत से ओनली इंडियन प्लेयर जिसने न टी20 वर्ल्ड कप खेले एक कप्तान के तौर पर 50 टी20 मैचेस जीत गया सबसे ज्यादा अर शतक पांच रोहित शर्मा रोहित शर्मा अपने आप में एक रिकॉर्ड बुक है कोई नाम नहीं इमोशन है और सेम कहानी विराट कोहली की 125 मैच 4188 रन 48 का एवरेज 3850 एक शतक 122 हाईएस्ट 38 अर्श तक 16 न ऑ मैच सात प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवाड टी20 वर्ल्ड कप कमाल है अदभुत है अविश्वसनीय है इन दोनों का करियर बहुत बहुत बहुत बड़ा और वर्ल्ड क्रिकेट में इनसे बड़े खिलाड़ी बहुत कम थैंक यू रोहित शर्मा थैंक यू विराट कोहली थैंक यू फॉर योर सर्विस क्योंकि आप दोनों का जाना हम कभी भुला नहीं पाएंगे आप दोनों ने इंडियन क्रिकेट को जो दिया है उसे हम भूल नहीं पाएंगे कौन सोच सकता था यार कि विराट और रोहित एक साथ चले जाएंगे हर कहानी की दुखद एंडिंग नहीं होती कुछ की हैप्पी एंडिंग होती है दे डिजर्व इट सारे लोगों ने दुआए की थी कि इनको एक ट्रॉफी बनती है 2023 वर्ल्ड कप में इनकी आंखों में आंसू परेशान कर रहे थे और 2024 में इनके हाथों में ट्रॉफी इनका हक करना सारी दुनिया को फक्र महसूस करा रहा है थैंक यू विराट कोहली थैंक यू रोहित शर्मा फॉर र सर्विस थैंक यू

49 Comments

  1. ट्रॉफी जीतने से ज्यादा तो रोहित और विराट के रिटायरमेंट के चर्चे हे 🥹🥹💙❤️

  2. दिल से बुरा लग रहा यॉर इनके रिटायरमेन्ट से लव यू Ro Ko ❤❤❤❤❤❤❤❤

  3. Ro ko, Jai and veeru, इन्ही की वजह से मैं क्रिकेट देखता था यार लाइक करो या ना करो पर मेरा तो बहुत बड़ा नुकसान हो गया क्योंकि मेरे पसंदीदा प्लेयर नेt20 से सन्यास ले लिया 😢😢😢

  4. रोहित और विराट रिटायरमेंट लेने के बाद मुझे रोना आ रहा है 😭💔💔😭 सदियों तक नाम ना रहेगा तुम दोनों का

  5. अगला टी20 खेलना चाहिए इंडिया होस्ट करेगा इंडिया में जीतेंगे रोको रोको 😢

  6. वक्त से छीन कर लाए हैं, अपने हिस्से की जीत
    वह दौर ही गलत रहा, जो इनका ना हुआ…!😊
    सफर को यहीं पर विराम देता हूं, पूरी दुनिया जीत ली है हमने।🏆❤
    Happy Retirement Legends❣️

  7. दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज विराट कोहली।
    दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा।। रिटायर्ड 😢💔।

Write A Comment