Golf Players

IND vs AUS: Ind avenged every defeat by crushing Aus, It’s Time to add an Icc Trophy in the Cabinet



#IndvsAus #ArshdeepSingh #RohitSharma #AUSvsIND

IND vs AUS : India avenged every defeat by crushing Australia, It’s Time to add an Icc Trophy in the Cabinet

#indvsaus #teamindia #viratkohli #hardikpandya #RishabhPant #SuryakumarYadav #ShivamDube #RavindraJadeja #AxarPatel #jaspritbumrah #rishabhpant #shivamdube #kuldeepyadav #ArshdeepSingh #teamAustralia #travishead #DavidWarner #GlennMaxwell #TimDavid #MatthewWade #AdamZampa #PatCummins #JoshHazlewood #mitchellstarc #mitchellmarsh #t20worldcup2024 #worldcup2024 #t20wc2024 #politics #politicsnews #upnews #cricket #cricketnews #LatestNews #HindiNews #latestnews #trending #shubhankarmishra #newsbook

Follow us on:

FB: facebook.com/TheNewsbookOfficial
Twitter: https://twitter.com/NewsBookMedia

ऑस्ट्रेलिया से इंडिया का बदला हुआ पूरा जी हां मेहरबान कदरदान साहिबान वह लम्हा जिसका हम सब कर रहे थे 19 नवंबर से इंतजार वह लम्हा आखिरकार आ गया इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ना सिर्फ हराया बल्कि उसके सेमीफाइनल से बाहर जाने का रास्ता भी दिखा दिया ऑस्ट्रेलिया बाहर होगी या नहीं होगी यह बांग्लादेश और अफगानिस्तान तय करेंगे लेकिन आज की रात उन्हें वह एहसास होगा जो एहसास 19 नवंबर को हम सब ने किया था जब ऑस्ट्रेलिया ने हमें वर्ल्ड कप से बाहर किया था रोहित शर्मा आज बड़ा व्यक्तिगत तौर पर लेकर गए भाई साहब जो फैटा मारा उन्होंने वह बता रहा था कि लड़के मूव ऑन नहीं कर पाते सात महीने बाद भी रोहित शर्मा के दिल में वो जखम थे और उन जख्मों का असर था कि 205 रन इंडिया ने बना दिए ऑस्ट्रेलिया ने जोर लगाया लेकिन 181 तक पहुंच पाए और 24 रनों से इंडिया यह मैच जीत गई हालांकि एक वक्त ऐसा लग रहा था कि शायद ट्रेविस हेड इंडिया के जख्मों का 2.0 की कहानी लिख रहे हैं क्योंकि 128 पर केवल दो विकेट था ट्रेविस हेड जबरदस्त खेल रहे थे और उस वक्त लगा कि मामला फस जाएगा मैक्सवेल और हेड बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन फिर इंडिया की तरफ से आए कुलदीप कुलदीप आए और मैक्सवेल शो ऑफ करने के चक्कर में अपना विकेट गवा बै आगे बढ़ते हैं हीरोपंती करते हैं स्पिनर को चलकर मारते हैं कुलदीप के तुम्हारी ऐसी की तैसी तुम आरसीबी से आए हो ना तुमको ड्रॉप किया गया था ना बोल्ड मार दिया थैंक यू कर दिया 14 ओवर में इसके बाद अक्सर पटेल लौटे अक्सर पटेल ने स्टोइनिस को बड़ा परेशान किया था आईपीएल में भी और इस बार भी वही हुआ स्टोइनिस उनके सामने रिवर्स स्विप मारने की कोशिश करते हैं अक्सर ने कहा तुम्हारी ऐसी की तैसी और स्टोइनिस का एक अच्छा कैच हार्दिक पांडे ने पकड़ा फमल हुआ था लेकिन पकड़ लिया और इंडिया यहां से भी आगे गई इसके बाद अर्शदीप सिंह का वो ओवर क्या कमाल का ओवर जिसमें रिवर्स स्विंग होती हुई दिखाई पड़ी और वहीं से शायद इंडिया ने ये मान लिया था कि अब मैच हमारा है अ जबरदस्त बॉल आती है इंडिया के बल्ले-बल्ले हो जाती है और फिर बुमरा ने 17वें ओवर में रोहित की अच्छी कप्तानी में वो विकेट निकाला जिसका इंतजार हम सभी कर रहे थे और जो विकेट ये बताता है कि गुरु समय बदलता है क्योंकि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच था रोहित शर्मा ने शॉट मारा था ट्रेविस हेड ने कैच पकड़ा था तारीख बदली दिन बदला इस बार हेड ने शॉट मारा रोहित शर्मा ने कैच पकड़ा और इसके बाद सिर्फ फॉर्मेलिटी रह गई थी जिसे इंडिया ने आसानी से खत्म किया और इंडिया ने ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर हेट में डिफीट कर दिया वेल इंडिया ने इन्हें यहां तो हरा दिया लेकिन क्या अब इंग्लैंड से बदला होगा क्या फाइनल हम जीतेंगे फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की कहानी मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया यहां पर जब आई थी तब टॉपर के तौर पर आई थी लेकिन अब वो टॉपर नहीं रही है ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया ऑस्ट्रेलिया इंडिया से हारकर अब बाहर की तरफ भी देख रही है क्योंकि 2007 में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था और हम वर्ल्ड कप जीत कर आए थे 2011 में भी हमने उन्हें हराया था हम वर्ल्ड कप जीत कर आए थे सवाल यह है कि क्या अब एक बार फिर हम वर्ल्ड कप जीत कर आएंगे वैसे इंडिया के अगर आप फैन हैं तो आपके लिए खुशी का लम्हा यह इसलिए भी है क्योंकि सेमीफाइनल मैच में भी इंडिया की बल्ले-बल्ले इंडिया और इंग्लैंड की कहानी कहती है कि सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से वॉश आउट हो जाता है तो भी इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और यह इंडिया के लिहाज से एक बहुत-बहुत बड़ी न्यूज़ है इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी इंडिया के लिए हर तरफ से खुशी-खुशी है हालांकि इंडिया के साथ दूसरी कौन सी टीम है जो जाएगी यह तय होगा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैच से अगर अफगानिस्तान जीती तो अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी अगर मैच रद्द हो गया तो भी अफगानिस्तान क्वालीफाई कर जाएगी अगर बांग्लादेश ने ठीक-ठाक मार्जिन से हरा दिया तो फिर बांग्लादेश भी क्वालीफाई कर सकती है अभी उसके भी चांसेस बने हुए हैं और दोनों पड़ोसियों को मौका इंडिया ने दे दिया है इंडिया ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के लिए एक बड़ा मौका क्रिएट कर दिया है ऑस्ट्रेलिया को बाहर भेजने का लगभग इंतजाम कर दिया है क्या इंडिया इस साल रिकॉर्ड तोड़ेगी अपने वेल तोड़ना चाहिए यार 2022 में हम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे थे इस बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पीटना है 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट थे लेट्स जस्ट होप कि इस बार फाइनल जीत कर आए 2023 में एशिया कप में हम जीत कर आए थे 2023 वर्ल्ड कप के हम फाइनलिस्ट थे इस बार उम्मीद करेंगे कि हम जीत कर आए और एक आईसीसी ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी कैबिनेट में हम लोग लगा कर आए बहुत बहुत बहुत इंतजार है यार इस चीज का क्योंकि ट्रूली डिजर्व करते हो और जिस तरह से रोहित शर्मा ने अब फॉर्म दिखाई है यकीन मानिए हमारा डोमिनेंस है फिलहाल इस वर्ल्ड कप की सबसे अच्छी टीम इंडिया है हम वो टीम है जो एक भी मैच नहीं हा रहे हैं और हमारे बास साउथ अफ्रीका वो टीम है जो एक भी मैच नहीं हा रही बाकी सभी टीमें एक ना एक मैच हार कर यहां तक पहुंची ऐसे में इंडिया का जलवा जलाल है हालांकि अ जैसा कि हमने कहा कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच पर भी नजर रहेगी बांग्लादेश अगर 61 रनों जीतती है 13 ओवर में चेज करती है तो बांग्लादेश के आल्सो क्वालीफाई अफगानिस्तान भी क्वालीफाई कर सकती है अफगानिस्तान चांसेस ज्यादा हैं लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा का जलवा जलाल है और रोहित शर्मा के बारे में बातें होनी चाहिए तारीफ होनी चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को पर्सनल लिया था और उनकी कैप्टन स उनकी बैटिंग एक नंबर थी 23 मैच रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर खेले हैं जिसमें 20 जीते हैं तीन हारे हैं 87 परज उनका विनिंग परसेंटेज है और यह अपने आप में कमाल है मतलब वो जो भूमरा को ओवर उन्होंने दिया वो क्या कमाल का मूवमेंट था क्योंकि एक ओवर फंस रहा था लोगों को लगा किधर जाएंगे किधर जाएंगे लेकिन रोहित के हाथ में भी वो जादू है कि मिट्टी छूते हैं सोना ता और फिर बुमरा ने वो करके दिखाया जो वो हर बार करते हैं रिजवान को आउट किया था तब इंडिया जीती थी यहां पर हेड को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गई और एक एब्सलूट सिनेमा जो था वो देखने को मिला जसप्रीत दुमरांव दिखाई पड़ा इस वर्ल्ड कप में कभी छह रन देकर दो विकेट कभी 14 रन देकर तीन विकेट कभी सात रन देकर तीन विकेट कभी 13 रन देकर दो विकेट और आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जब 200 प्लस था तब चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट दैट्ची पारी 16 बॉल पे 31 रनों की वो सूर्य कुमार यादव की पारी हार्दिक पांड्या की वो बल्लेबाजी 17 बॉल 27 र आई थिंक क्या कमाल था यार कमाल था 37 साल के रोहित शर्मा जो ओडीआई वर्ड कप में सेकंड लीडिंग रन गेटर थे वो इस बार इंडिया की तरफ से टॉप रन गेटर है रोहित शर्मा का डोमिनेट कप्तान के तौर पर बैट्समैन के तौर पर 37 साल की उम्र में देखना यह अपने आप में अद्भुत है अविश्वसनीय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को हराने का जो सुकून है वो कहीं नहीं है मतलब मजा आ रहा था जब विकेट गिर रहे थे और जब हेड का विकेट गिरा उफ वो कहते हैं ना कितना सुकून इतना सुकून अ नहीं मिला यार मतलब बहुत बहुत बहुत आंसू हमने बए थे लेकिन इस मैच में सारे आंसू बराबर हो गए रो हिट है कुलदीप सुपर हिट है इंडिया के लिए फिलहाल एक प्रॉब्लम है शिवम दुबे 22 ब 28 रन आज बनाए थे मुझे लगा कि वो एक स्लॉट है जिससे फिक्स होना चाहिए विराट तीन पर आ जाए ओपन जो है वह रिशब चले जाए या फिर जैसवाल से करवा लिया जाए लेकिन प्रॉब्लम यह है कि सेमीफाइनल मैच में कोई टीम चेंज होगी नहीं सेमीफाइनल में जो टीम है वो वही रहेगी इस वजह से शायद थोड़ी सी परेशानियां बढ़ सकती है बट अगेन व्हाट अ मैच यार व्हाट अ मैच और व्हाट अ विन वेल प्लेड टीम इंडिया एंड ऑस्ट्रेलिया

46 Comments

  1. जैसे रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को धोया वैसे ही ध्रुव राठी किसी दीन BJP को धोएगे 😂😂😂😂

  2. हम 11 ओवर में लगभग 130 रन थे विकेट भी था फिर भी दुबे जी डरे डरे खेल रहे थे,, अगर हेड आउट नही होता तो ये 205 भी कम पड़ जाता,,

  3. Let’s see difference between revenge and avenge
    Revenge: to punish out of personal grudge
    Avenge: just punishment

  4. Aise hi har sal knockout me har ke agle sal league match me badla lete rahega
    Hame cup jitna hai koi single team ke against match nahi😕
    Bc podcast karo bakchodi nahi 😠😡

  5. Abhi badla kahan pura hua mere Bhai jab tak vah final mein nahin harega tab tak Badlapur nahin hoga pura

  6. ऑस्ट्रेलिया का बदला हो गया अब इंग्लैंड वाला बदला भी लेना है… याद है ना आपको❤❤

  7. नहीं बदला नहीं हुआ पूरा ,खून का बदला खून और odi का बदला, wold cup फाइनल मैच होगा।🤬🤬

  8. in the history of icc no team won any world cup those who not defeated atleast one match. So india will be eliminated

  9. मुंबई चा राजा कौन बोले तो….आगे सबको पता है
    ऐसा बदला लिया अकेले अगली बार टीका नही था तो बाकी सारे आउट हो गए इस बार बोला मां का बाप का भाई का दर्शक का खिलाड़ी का सबका बदला लेगा तेरा रोहित उस 50 ओवर वर्ल्डकप का
    रोहित समझ के फ्लावर समझी क्या 🌷
    फायर है में🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

  10. अरे भाई । 😊😊 जो जो कह रहे हैं ना कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया से बदला ले लिया
    शायद तुम भूल गए इंडिया हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बना
    लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हारने के बाद इंडिया के पास कोई कप नहीं मिला समझे
    बदला तो तब ना पूरा होगा भाई जब इंडिया उसे फाइनल में हारा ता।

    शायद वीडियो बनाने वाले
    और यह कॉमेंट लिखने वाले अभी भी सही से जगे नहीं है नींद में ही है
    समझने के लिए इतना काफी है कि और लिखूं 😮😮😮😮

Write A Comment