Golf Players

2 Statement के बाद Twitter पर क्यों Trend हुआ RIP Hardik Pandya ? क्या IPL 2024 में होगा बवाल?



#riphardikpandya #hardikpandya #IPL #rohitsharma

2 Statement के बाद Twitter पर क्यों Trend हुआ RIP Hardik Pandya ? क्या IPL 2024 में होगा बवाल?

#Hitman #MIvsGT #RCBvsCSK #ipl2024 #virat #viratkohli #twitter #markboucher #mumbaiindians #RCB #SmritiMandhana #WPL2024 #viratkohli #champions #RoyalChallengersBangalore #RCBRCB #RCBWvsDCW #Trophy #Final #RCBvsDC #MegLanning #ShafaliVerma #AliceCapsey #IPL2024 #WPLFinal #RCBW #TATAWPLFinal #tatawpl #WPLFinal #WPL2024 #RCB #DCvRCB #ShreyankaPatil #AshaShobhana #SophieMolineux #Smiritimandhana

आखिर [संगीत] भी हद तक जा सकते हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर जब आरआईपीडी पांड्या ट्रेंड हुआ तो इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हम आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें

मार्क बाउचर और हार्दिक पांड्या एक साथ मीडिया के सवालों के जवाब देने के लिए पहुंचे थे लेकिन इन सवालों के जवाब में कई सारे ऐसे मूवमेंट्स आए जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुए और इन सवालों पर हार्दिक पांड्या की खामोशी के बाद उनके फैंस ने ट्रेंड कराना शुरू किया ये ट्रेंड

आर आईपी हार्दिक पांड्या को लेकर था मुंबई इंडियंस से कैप्टन रोहित शर्मा नहीं नहीं माफ कीजिएगा रोहित शर्मा कहां कैप्टन सारा विवाद तो इसी बात को लेकर है रोहित शर्मा तो एक्स कैप्टन है लेकिन हार्दिक पांड्या कैप्टन बने हैं और उनके लेकर जो बदलाव की

बात है उसी को लेकर यह सारा बवाल मचा था आप सभी जानते हैं कि हाल ही में गुजरात टाइटंस से वापस आया हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस से कैप्टन बनाया गया था रोहित जो इंडिया के सफल कप्तानों में से एक हैं रोहित शर्मा जिन्होंने हाल फिलहाल में बेसबॉल क्रिकेट

का बाजा बजा दिया है रोहित शर्मा जिन्होंने इंडिया को वर्ल्ड कप में जब लीड किया था तो इंडिया लगातार 10 मैचेस जीतकर फाइनल में प्रवेश की थी ऑस्ट्रेलिया के सामने वो एक मैच हारी थी लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई की तरफ से उनकी तारीफ में

कसीदे पढ़े गए थे और ये कहा गया था कि जिस तरह य कप्तानी रोहित शर्मा ने की है उस कप्तानी को हम सलाम करते हैं और इसी वजह से भविष्य में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी हम हार्दिक नहीं बल्कि रोहित कप्तान बनाते हैं लेकिन इन सब के बीच में

जब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कैप्टंसी से हटा दिया गया और आईएल इतिहास में वह पहला मौका आया जब कोई भारतीय टीम का कप्तान जो तीनों फॉर्मेट के कप्तान है वो आईएल के किसी फ्रेंचाइजी कैप्टन नहीं होगा तो फैंस से गुस्सा सातवें आसमान पर

चला गया खबर ये आई कि हार्दिक पांड्या ने जब ट्रेड की डील साइन की तो उसमें कांट्रैक्ट में क्लॉज करवाया था कि उन्हें कैप्टन बनाया जाएगा और हार्दिक को लेकर इस डील में मुंबई ने इस बात की हामी भर दी यह वही हार्दिक पांड्या हैं जिन्हें 2 साल

पहले मुंबई ने एक तरीके से डिसन कर दिया था उन्हें रिटेन नहीं किया था फिर वह नाराज होकर मुंबई से गुजरात गए थे और बाद में गुजरात में पहले साल चैंपियन बनाया दूसरे साल फाइनल में प्रवेश कराया जहां धोनी से उनकी हार हुई थी लेकिन हार्दिक की

वापसी को लेकर सारा बबाल बज गया 18 मार्च सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस थी और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कप्तानी के बदलाव पर सवाल खड़े किए सवाल हुए उनसे और हार्दिक ने कहा कि रोहित और उनके बीच में कुछ अजब होने की उम्मीद नहीं

कर रहे हालांकि हार्दिक से तीन सवाल पूछे गए थे पहला सवाल पूछा गया था कि हार्दिक पांड्या क्या आपने अपने कांट्रैक्ट में कोई क्लॉज करवाया था जिसमें आपने कैप्टन स की शर्त रखी थी हार्दिक पांड्या इसके बाद बगल की तरफ देखते हैं फिर एक खामोशी से मुस्कुराहट देते हैं और यह मुस्कुराहट उस

शेर की याद दिलाती है कि मेरी खामोशी ने हजार जवाबों की लाज रख ली इसके बाद दूसरा सवाल उनसे होता है कि हार्दिक जब आप गुजरात टाइटंस छोड़कर आ रहे थे तो क्या शुभमन गिल को आपने कोई सलाह थी उनसे कोई बात हुई थी हार्दिक इस बात को देखकर य बगल

ले मुस्कुराते हैं और खामोश हो जाते हैं इसके बाद अगला सवाल जो है व मार्क बाउचर से होता है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मार्क बाउचर से पूछा जाता है कि बाउचर रोहित की जगह हार्दिक को कैप्टन बनाने के पीछे क्या वजह थी और मार्क बाउचर

भी हल्की सी मुस्कुराहट के साथ खामोश हो जाते हैं इस खामोशी के वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है आपने भी देखा होगा लेकिन हार्दिक ने इसके बाद अपने दिल की बात की और कहा कि वापस आना मुंबई में एक शानदार अनुभव है साल 2015 से लेकर अब तक जो कुछ

जाना है वो मुंबई इंडियंस की यात्रा के जरिए ही जाना है वो कहते हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं यहां तक पहुंच जाऊंगा मैं वानखेड़े में फिर से होम प्लेयर बनकर खेलने के लिए बेता हूं हार्दिक ने इस दौरान कप्तानी में आए बदलाव पर भी बात कही

और कहा कि जब उन्हें जरूरत थी तब रोहित शर्मा ने साथ दिया था और अभी भी उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा का हाथ उनके कंधे पर होगा हार्दिक कहते हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कैप्टन हैं जिससे काफी मदद मिलती है इस टीम ने जो कुछ हासिल

किया है उनकी ही कैप्टन स में हासिल किया है और बस मैं रोहित के इस एरा को आगे ले जाऊंगा मैंने अपना पूरा करियर उनकी कैप्टन स में खेला है मुझे पता है कि रोहित का हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा मुझे रोहित से बात करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं

मिला क्योंकि रोहित शर्मा लगातार ट्रेवल कर रहे हैं लेकिन जब भी रोहित शर्मा आएंगे टीम में जुड़ेंगे मैं उनसे निश्चित तौर प बात करूंगा हार्दिक ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि इस सीजन बॉलिंग भी करेंगे हार्दिक चोट के चलते काफी समय से केवल

बल्लेबाज के तौर पर नजर आ रहे थे और मुंबई से जब वो बाहर गए थे तब भी यही वजह बनी थी कि केवल बैट्समैन के तौर पर उन्हें खेलना पड़ रहा था ऐसे में उनकी अहमियत को मुंबई ने उस दौर में नहीं समझा था वो कहते हैं

कि फिलहाल वो उन चीजों के बारे में सोचना पसंद करते हैं जो उनके कंट्रोल में है हार्दिक कहते हैं कि मैं गेंदबाजी करूंगा मैं फैंस के इमोशंस का भी सम्मान करता हूं लेकिन बस उन्हीं चीजों को कंट्रोल कर सकता हूं जो मेरे कंट्रोल में है मैं उनका

सम्मान करता हूं लेकिन मेरा फोकस एक कप्तान के तौर पर प्रदर्शन को लेकर होगा हम आपको बता दें कि हार्दिक के मुंबई इंडियंस आईल 2024 के अपने कैंपेन के शुरुवात हार्दिक की ही पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करेगी और लाजमी है कि उस दिन

क्रिकेट के लिहाज से बहुत कुछ होने वाला है उस मैच की कवरेज भी हम करेंगे उस मैच में हमारी नजर फैंस पर भी होगी कि क्या रिएक्शंस आते हैं लेकिन फिलहाल हार्दिक ने अपनी वापसी पर कहा कि वापस आना एक अद्भुत एहसास है 2015 के बाद से जो कुछ जाना है

वो इसी सफर से शुरू हुआ मैंने सोचा नहीं था कि मैं यहां दोबारा पहुंच लेकिन अब मैं जब यहां खड़ा हूं तो बेहद अच्छा एहसास है बुमरा को लेकर भी कह रहे हैं कि बुमरा नंबर वन प्लेयर हैं उनकी वापसी पर खुश हूं पिछले साल वो नहीं खेले थे लेकिन हार्दिक

को लेकर जो ये ट्रोलिंग चल रही है और जिसमें हार्दिक पांड्या रेस्ट इन पीस चला दिया गया हमें लगता है कि हम आपसे सवाल पूछे कि क्या इस हद तक जाना सही है हार्दिक पांड्या को लेकर यह नफरत क्या रोहित शर्मा से मोहब्बत की वजह है या किसी

प्लेयर का इस हद तक क्रिटिसाइज होना कि उसकी मौत की दुआ भी कर दी जा रही है क्या ये जायज है वैसे हार्दिक को लेकर फैंस का गुस्सा जो है वो इस बात को लेकर भी है कि जब टीम इंडिया के लिए खेलने की बारी आती

है तब वो अक्सर च हो जाते हैं और जब आईपीएल खेलने की बारी आती है तो हमेशा फिट रहते हैं एक स्टट्स की माने तो 2019 के बाद हार्दिक पांड्या ने लगभग 60 फ वनडे मैचेस नहीं खेले हैं टीम इंडिया के लिए 100% टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और 40 पर

T20 मैच नहीं खेले हैं जबकि आईपीएल खेलने की जब बारी आती है तो 90 पर से अधिक मैचेस के लिए वो आईएल में अवेलेबल थे इसी वजह से कई बार लोग हार्दिक को लेकर सवाल खड़े करते हैं कि हार्दिक की प्राथमिकताएं जो है वो अलग है हालांकि आएल एक पैसा कमाने

की भी लीग है ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या को एक बेहतर ऑफर मिला तो क्या उनका दूसरी टीम में जाना और कप्तानी लेना ये गलत है ये थोड़ा सा शायद जाती हो जाएगी ये रोहित शर्मा से मोहब्बत को लेकर सवाल होगा लेकिन इस खबर को लेकर आप क्या सोचते हैं हमें

कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

25 Comments

Write A Comment