Rohit Sharma ने ताबड़तोड़ Interview में दिल खोलकर की बात! T20 World Cup पर दिया जवाब
#rohitsharma #t20worlcup #indvseng #ravinchandrashwin #RavindraJadeja #AxarPatel #BenStokes #bazeball #indiancricket #viratkohli #rohitsharma #JoeRoot #TestCricket #indvsEngTestseries #EnglandTourOfIndia #rajatpatidar #ishankishan #INDvsENG #cricketmatch #viratkohli #viratkohli #sachintendulkar #shoaibakhtar #IndianCricketer #cricketfans #cricketfever #viratkohli #kohli #indvseng #indvsengtestseries #englandtourofindia #testseries #testmatch #testcricket #test #virat #bcci #rohitsharma #rohit #teamindia #PSL
मुझे बस ट्रॉफी चाहिए यह किसने कहा यह कहा है रोहित शर्मा ने एक बार फिर से उन्होंने दिल की बात बताई है यह बात बताई है दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू में दरअसल दिनेश कार्तिक ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ले जो के लिहाज से जो इंपॉर्टेंट एक
सीरीज चल रही है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड की उसके बीच में एक इंटरव्यू लिया किसका रोहित शर्मा का लिया पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है और कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर से यह टेस्ट टीम उतर है लेकिन इस बार का चैलेंज
थोड़ा सा अलग है क्योंकि एक तो यह पांच टेस्ट मैच की सीरीज है रोहित शर्मा ने इससे पहले कभी भी पांच-पांच टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेली थी और अब ना सिर्फ खेल रहे हैं बतौर कप्तान इस टीम में वो लीड कर रहे हैं अब इस दौरान उन्होंने मैच से पहले
दिनेश कार्तिक को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलकर बात की रोहित ने यह भी बताया कि उनके लिए आईसीसी ट्रॉफी कितने मायने रखती है रोहित ने कहा कि कप्तानी के लिए जब आप हां करते हैं तो कई तरह की जिम्मेदारियां उसके साथ में आती हैं वो
स्पाइडरमैन फिल्म का एक डायलॉग है ना कि विद ग्रेट पावर कम्स ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी कुछ उसी का जिक्र उन्होंने यहां पर किया उन्होंने यह भी कहा कि जब आपको जिम्मा मिलता है तो आप थोड़े एक्साइटेड होते हैं मैं पिछले सात आ साल से लीडरशिप ग्रुप में हूं मैंने वाइस
कैप्टन स की है जब विराट अवेलेबल नहीं थे तब कैप्टन स भी की ऐसे में मुझे प्रेशर का अंदाजा हो गया था रोहित बोले कि मैंने अपनी कप्तानी में कुछ बदलाव लाना चाहता था खिलाड़ियों का मैदान में जाकर फ्रीडम से खेलना बहुत जरूरी है मैं चाहता हूं कि हर
बार दिखाई पड़े क्योंकि नंबर माने नहीं रखते यहां लोग सिर्फ अपने पर्सनल रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं आए हैं बल्कि अपना गेम खेलने के लिए आए हैं इंडिया में हम नंबर्स की बात करते हैं लेकिन यही सब कुछ नहीं होता 2019 के वर्ल्ड कप में मैंने पांच-पांच सेंचुरी मारी लेकिन क्या हुआ
हमें वर्ल्ड कप मिला क्या आखिर में वही मायने रखता है आखिर में वही मायने रखता है आप समझ गए होंगे आप मैं किस की बात कर रहा हूं रोहित शर्मा कह रहे हैं कि जो नंबर सेंचुरी आंकड़े ये सब सेकेंडरी है इनमें से कुछ भी ऐसा नहीं है जो मायने रखता है
बल्कि जो चीज मायने रखती है वह होता है वर्ल्ड कप विराट कोहली को आपको याद होगा ना अभी 2023 का जो वर्ल्ड कप हुआ था इंडिया में सबसे ज्यादा रन बनाए अवार्ड मिला लेकिन चेहरा लटका हुआ था चेहरे पर उदासी थी क्योंकि कप नहीं मिला था शमी ने
सबसे ज्यादा विकेट लिए लेकिन मुंह लटका हुआ था क्योंकि विकेट मिले थे कप नहीं मिला था दरअसल विराट कोहली ने जब t20 और वनडे की कैप्टन स छोड़ी तब टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 के बाद टीम इंडिया की कैप्टन स रोहित शर्मा को सौंपी गई रोहित की अगुवाई
में टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई अब रोहित के सामने t-20 वर्ल्ड कप 2024 का चैलेंज है और अब वह इसी को लेकर एक्साइटेड है वैसे 2023 का जो वर्ल्ड कप आया था एक्साइटेड और मेहनती रोहित शर्मा कितने वो
उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले बता दिया था उन्होंने उस वक्त की भी कहा था कि भाई मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन रन बनाएगा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन शतक लगाएगा मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मैच जिताए का मुझे सिर्फ इस
बात से फर्क पड़ता है कि मैच हम जीतेंगे मुझे इस वक्त कुछ दिखाई और सुनाई नहीं देता सिर्फ तीन पिलर्स पर रखी वो दुनिया दिखाई देती है जिसे हम वर्ल्ड कप कहते हैं वन डे वर्ल्ड कप य वर्ल्ड कप है जिसकी हार का गम हम अभी तक नहीं भुला पाए हैं
क्योंकि आपको याद होगा जब अफगानिस्तान सीरीज के खिलाफ रोहित शर्मा जीत गए थे तब उनसे वर्ल्ड कप के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यार इतना आसान नहीं होता मूव ऑन करना ऐसे थोड़ी ना मूव ऑन हो जाता है अब वही चीज जहन में है उस वक्त
उन्होंने यह भी कहा था कि अब t-20 वर्ल्ड कप आ रहा है तो ठीक है सारी नजरें उस पर होंगी सारा फोकस अब उसी पर होगा ऐसे में जो बात रोहित शर्मा ने t-20 वर्ल्ड कप के लिए कही है वही ओडीआई वर्ल्ड कप के लिए भी
कही थी और उम्मीद करूंगा कि जिस रोहित शर्मा को हमने ओडीआई वर्ल्ड कप में देखा था जिस टीम इंडिया को हमने ओडीआई वर्ल्ड कप में देखा था कुछ ऐसे ही ऐसी ऐसे ही खतरनाक टीम इंडिया हमें t-20 वर्ल्ड कप में भी दिखाई दे और इस बार जो फाइनल का वो
अ एक हर्डल था वो भी पार कर जाए आपको क्या लगता है क्या हमें इसी टीम इंडिया के साथ जाना चाहिए या फिर कुछ यंगस्टर्स को भी टीम में लाना चाहिए मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा वीडियो अगर आपको पसंद आई हो तो उे लाइक और शेयर जरूर करें जाते जाते
1 Comment
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻