#PBKSvsMI #AshutoshSharma #RohitSharma #HardikPandya

PBKS vs MI : Mumbai Indians clinch a last-over thriller, Ashutosh Sharma ने जीता दिल।

#SuryakumarYadav #IPL2024 #Cricket #PBKSvsMI #RohitSharma #MumbaiIndians #PBKSvsMI #IPL2024 #Cricket #PAKvNZ #PBKSvMI #rohitsharma #hardikpandya #mumbaiindians #onefamily #ambani #ipl2024 #indianpremierleague #mi #ishankishan #suryakumaryadav #KieronPollard #LasithMalinga #jaspritbumrah #TeamIndia #indiancricketteam #RahulDravid #worldcup2024 #T20WorldCup2024 #T20WC2024 #PBKSvsMI #punjabkings #PBKS

क्या अ भी उन लोगों में से हैं जिनके मन
में यह थॉट आता है कि यार पंजाब का हर मैच
यार इतना थ्रिल वाला क्यों हो जाता है
मतलब पाजी क्या यार लॉजिक है हर मैच की एक
ही कहानी यार शुरुआत में विकेट पर विकेट
गवा हो बोरियत वाला मैच बनाओ फिर नीचे
लड़के जोर लगाते हैं मैच का माहौल बनता है
और जब माहौल बनके लगता है कि यार पंजाब
साड्डा हक लेने वाली है तो पंजाब हार जाती
है हां इस बार भी यही हुआ मुंबई के सामने
मुंबई के सामने पंजाब की आख ओवर में हार
हो गई अगर बल्लेबाज थोड़ा टिक गए होते
थोड़ा सा ठहर गए होते एक दो लोग थोड़ा
धैर्य दिखा गए होते तो पंजाब मुंबई से
हारती नहीं बल्कि मुंबई को हराती कमाल की
बल्लेबाजी जो है वो आशुतोष शर्मा ने की
मध्य प्रदेश का एक लड़का जो पंजाब में आकर
सारे हिंदुस्तान का दिल जीत रहा है और यह
बता रहा है कि इंडिया का फ्यूचर जो है
गुरु बड़ा ब्राइट है एक जमाने में सड़के
ने युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा था 12 बॉल में
50 वाला सैयद मुश्ताक अली लेकिन आज मुंबई
के सामने
यार वो सब कुछ कर कर चला गया थोड़ा सा रह
जाता ना तो मैच जिता लेता बढ़िया मैच था
मुंबई की ये तीसरी जीत है मुंबई फिलहाल
पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर पहुंच गई
है एमआई ने डीसी को 29 रनों से हराया था
आरसीबी को सात विकेट से पंजाब को नौ विकेट
से मुंबई अभी भी ख्वाब देख रही है कि शायद
कुछ हो कमाल हो जाए और वह आगे पहुंच जाए
मुंबई के चाहने वाले कह रहे हैं कि मुंबई
की शुरुआत वैसी ही है पहले तीन मैच में
कोई भी मैच नहीं जीता उसके बाद आखिरी के
चार मैच में तीन मैच जो है वो मुंबई जीत
चुकी है मुंबई इंडियंस आर बैक लेकिन पूरी
तरह से बैक तो नहीं कह सकते हालांकि रोहित
शर्मा को कप्तानी करते देखना कमाल ता मतलब
अगर आपने मैच देखा हो तो आखिरी ओवर में
आकाश मधवाल के हाथ में बॉल होती है
जसप्रीत बुमरा खड़े होते हैं अ रोहित
शर्मा खड़े होते हैं हार्दिक खड़े होते
हैं लेकिन हार्दिक सिर्फ नाम में कप्तान
थे फील्डिंग जो लग रही थी वह रोहित शर्मा
लगा रहे थे गेंदबाज को रोहित शर्मा बता
रहे थे और बुमरा और आपके मधवाल केवल रोहित
शर्मा को सुन रहे थे जो बता रहा था कि
मुंबई इंडियंस में अभी भी रोहित की कितनी
ज्यादा जरूरत है और रोहित के होने से क्या
फर्क पड़ता है लेकिन यह बात जरूर है कि
पंजाब ने इस आईपीएल में सबसे एंटरटेनिंग
मैच दिए मतलब दिल्ली के सामने आखिरी ओवर
में मैच जीता आरसीबी के सामने आखिरी ओवर
में हारे जीटी के सामने आखिरी ओवर में
जीता एसआरएच के सामने आखिरी ओवर में हारे
अ राजस्थान के सामने आखिरी ओवर में हारे
और एमाई के सामने आखिरी ओवर में हारे मैच
भले ना जीते लेकिन दिल जो है वह पंजाबी
जीत रहे हैं यह दिल जीता आशुतोष शर्मा ने
भी क्योंकि 77 रनों पर छह विकेट गिर गए थे
जब आशुतोष बल्लेबाजी करने आए थे आठ नंबर
का बल्लेबाज 28 बलों पर 61 रन की पारी
खेलता है क्या कमाल का जसप्रीत
बुमरा को बैठकर मारा था क्या कमाल का
घूमकर आकाश मधवाल को मारा था आई मीन
आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी आंखों को सुकून
देने वाली थी 28 बॉलो पर 61 रन जिसमें सात
थे एक लड़का जिसने रोमारियो शिफर को
मारा जसप्रीत दुरा को मारा
हार्दिक पांड्या को मारा आकाश मधवाल
को मारा और जब 28 पर एकट बनाकर गया
तो पूरा स्टेडियम खड़े
होकर ही डिजर्व्स इट क्योंकि अगर आपने
किसी खिलाड़ी को 20 लाख रप में खरीदा है
और आप उसे प्लेंग 11 का हिस्सा नहीं बना
रहे और फिर वह मैच दर मैच आपको जिता कर जा
रहा है तो वो खिलाड़ी एप्रिसिएशन डिजर्व
करता है जब से आशुतोष शर्मा है जब से छाए
हुए पंजाब के लिए पहले मैच में जीटी के
सामने 17 बॉल में 31 रन बनाए थे फिर
एसआरएच के सामने 15 बॉल पर 33 रन बनाए थे
आरआर के सामने 16 बॉल पर 31 बनाए थे और
एमआई के सामने 28 बॉलो पर 61 रन सो अ बिग
राउंड अपलॉज फॉर आशुतोष शर्मा ही इज अ
फ्यूचर ऑफ इंडियन क्रिकेट फ्यूचर ऑफ
इंडियन क्रिकेट आशुतोष के अगर आप स्ट्राइक
रेट की बात करेंगे तो जिन खिलाड़ियों ने
आईपीएल में कम से कम 50 बॉल खेली है उसमें
नंबर दो पर वो पहुंच गए हैं कार्तिक के
205 थे आशुतोष के भी 205 इस मैच में बुमरा
का भी कमाल देखने को मिला बुमरा हालांकि
हर मैच में कमाल है बुमरा के भरोसे शायद
हम वर्ल्ड कप का ख्वाब देख रहे हैं
क्योंकि बुमरा ने आज फिर कमाल किया चार
ओवर 21 रन तीन विकेट और हर मैच में आप
देखिए कितने इकोनॉमिकल है सीएसके के सामने
27 रन आरसीबी के सामने 21 रन चार ओवर में
डीसी के सामने 22 आरआर के सामने 26 एसआरएच
के सामने 36 जीटी के सामने 14 पती जसप्रीत
बुमरा जैसा कोई नहीं कोई नहीं है और यही
वजह है कि
इंडिया ख्वाब देख रही है कि बाकी जितने भी
प्लेयर हैं वो सब संघर्ष कर इस मैच में
अच्छी बल्लेबाजी रोहित शर्मा ने भी की 36
रन बनाए 25 बलों पर और इसी के साथ 6500 रन
उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे हो गए
आईपीएल में तो यह भी अपने आप में कमाल था
6500 बनाना एक कीर्तिमान है क्योंकि इनके
आगे रोहित शर्मा विराट कोहली सिर्फ नजर
आते हैं रोहित इस पूरे सीजन में कमाल रहे
पहले मैच में 43 फिर 26 उसके एक फ्लॉप था
फिर 49 38 105 और अब 36 यह कमाल था उतना
ही कमाल जितना जसप्रीत बुमरा जो है वो
दिखा रहे थे और उतना ही कमाल जितना सूर्य
कुमार यादव दिखा खा रहे थे सूर्या भी अ चल
गए तो चांद तक नहीं तो शाम तक वाली कहानी
है दो मैच में 0 और उसके बाद जब वोह चलते
हैं तो सीधे वो अर् शतक मारते हैं और आज
भी उन्होंने एक शानदार पारी खेली 78 रन
बनाए 53 बॉल पर सात चौके तीन और एक
टॉप क्लास की जो नॉक थी वो भी आज सूर्य
कुमार यादव ने दिखाई सूर्य कुमार यादव
तिलक वर्मा रोहित शर्मा इन तीनों की
बल्लेबाजी का असर था कि मुंबई इंडियंस ने
20 ओवर में 192 रन बनाए सात विकेट पर
पंजाब काफी क्लोज थी लेकिन विकेट ना होने
की वजह से उनकी ये हार हुई अ हर्शल पटेल
का आखिरी ओवर जो था मेरे हिसाब से बड़ा
कमाल था लास्ट ओवर में शायद एक वाइट पर
चार दिया था और दो रन दिए थे टोटल छह रन
दिए थे लास्ट ओवर में हार्दिक पांड्या टम
डेविड रोमारियो शेफर्ड को आउट किया चार
ओवर 31 रन तीन विकेट निकाले और बढ़िया
कमाल था मतलब लास्ट ओवर मुझे मजा आया था
जिसमें वाइट फोर लेग बाय विकेट सिंगल
सिंगल विकेट विकेट सो आई थिंक ओवरऑल ये
मैच इंटरेस्टिंग था मुंबई जीती जरूर है
लेकिन पंजाब के हार के भी चर्चे हैं ओवरऑल
मैच जो था दैट वाज एब्सलूट सिनेमा

36 Comments

  1. My playing 11 world cup

    1)Rohit Sharma open (c)
    2)Shubhman Gill open
    3)Virat Kohli
    4)SanjuSamson( keeping
    5)shivam Dubey
    6)surya Kumar yadav
    7)Hardik pandya🏏
    8) Ravindra jadeja 🏏
    9) Bumrah( Fb)
    10 ) avesh khan Fast
    11) kuldeep yadav (spin)

    Stand :
    12) Rinku Singh ….
    13:Riyan parag …14)arshdeep Singh .15.y.chal
    16ishan kishan( keeping

  2. Punjab playing well in all matches lost matches with very close margin Sikander Raza and woakes should get a chance to play both are good all rounders

  3. kya आशुतोष को वर्ल्ड कप finisher के रूप मे नहीं ले जाया सकता ache ache गेंदबाज को सिक्स मारता है bhai

  4. आकाश मधवाल ने इस मैच में जितने ज्यादा रन लुटाए और पिछले मैच में भी इतने ज्यादा रन लुटाए उसको खिलाने के लिए कौन बोल रहा है? पिछला मैच भी आकाश मधवाल ने ही फसाया था। और यह वाला मैच भी आकाश मधवाल ही फसा रखा। था। इतने ज्यादा रन लुटा दिए थे आकाश मधवाल ने वह तो हार्दिक पांड्या ने 19 वहां ओवर किया।और रनों पर अंकुश लगाया और विकेट चटकाए अपने कंधों पर पूरी जिम्मेदारी उठाई मैच की। इस मैच में भी साफ दिखाई दिया की हार्दिक पांड्या पर बहुत ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है दबाव। हार्दिक पांड्या को अपनी मर्जी से फैसला नहीं लेने दिए जा रहे हैं तो मैच फसेंगे ही ऐसे। हार्दिक पांड्या जिन प्लेयर्स को खिलाना चाहते है उन प्लेस को खिलाया क्यों नहीं जा रहा मैच में? हार्दिक पांड्या पर जबरदस्ती दबाव बनाकर उसको प्लेयर टीम में जबरदस्ती दिए जा रहे हैं।की इन प्लेयर्स को आप मैच में खिलाओ। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का बहुत अच्छा बेस्ट मैन है कैप्टन है और कप्तान है। टीम इंडिया का। सभी को हार्दिक पांड्या का सपोर्ट करना चाहिए और हार्दिक पांड्या को ही और Match में भी फैसला लेना चाहिए ताकि मुंबई और मैच जीत सके। हार्दिक पांड्या ने बहुत अच्छी कप्तानी की इस मैच में।

  5. Sir ashutosh ne bhut achcha khel rha h lekin aaj game ko toda aur deep le ke jana tha cottage ke over me bhi risk na leke khelta tha aur last ke 2 over me aaram se run kar skta tha

  6. यह मैच बुमराह की वजह से जीता है बुमराह दूसरों ओभर मे दो विकेट लिया वह जीत के कारण बना है

Write A Comment